नया ठिकाना आर्थर रोड जेल: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए नरेश गोयल
- नया ठिकाना होगा आर्थर रोड जेल
- न्यायिक हिरासत में भेजे गए
- नरेश गोयल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गुरुवार को तीसरी बार विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी और रिमांड की मांग नहीं की। गोयल का नया ठिकाना आर्थर रोड जेल होगा। गोयल ने नवी मुंबई की तलोजा जेल के बजाय भायखला की आर्थर रोड जेल भेजने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
पारिवारिक चिकित्सक से जांच की मांगी अनुमति
गोयल ने अदालत को एक आवेदन में देकर कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होने का जिक्र किया है। गोयल ने अनुरोध किया कि उन्हें अपने पारिवारिक चिकित्सक से जांच कराने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने उनके अनुरोध पर सरकारी पक्ष से जवाब मांगा है। नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता पर केनरा बैंक से 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी ने 1 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गोयल को गिरफ्तार किया था।