11 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेजे गए नरेश गोयल
- 538 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी का आरोप
- ईडी की हिरासत में भेजे गए नरेश गोयल
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश किया। अदालत ने उन्हें 11 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी की तरफ से सहायक निदेशक सुधांशु श्रीवास्तव ने कोर्ट के समक्ष 12 पन्नों की रिमांड कॉपी पेश करते हुए 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद 9 दिनों तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया है। बीते 1 सितंबर को ईडी ने गोयल से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें रात गिरफ्तार कर लिया था। गोयल के खिलाफ केनरा बैंक की शिकायत पर 538 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत गोयल को गिरफ्तार किया है।
पिछले साल नवंबर में केनरा बैंक ने नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल सहित बंद हो चुकी एयरलाइंस के कुछ अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद मई 2023 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। बाद में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला रजिस्टर किया। केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) को 848.86 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट और कर्ज दिया था। जिनमें से 538.62 करोड़ रुपये का भुगतान होना बाकी है। आरोप है कि जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनियों को धन हस्तांतरित किया।