26 जून से शुरु हो सकता है मुंबई से गोवा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन
- मुंबई से गोवा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन
- 26 जून से शुरु हो सकता है
- प्रधानमंत्री 3 जून को इस ट्रेन को हरी दिखाकर रवाना करने वाले थे
Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-14 16:57 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मुंबई से गोवा के बीच 3 जून से शुरु होने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन अब 26 जून से होगा। प्रधानमंत्री 3 जून को इस ट्रेन को हरी दिखाकर रवाना करने वाले थे, लेकिन ओडिशा के बालासोर के पास दो जून को तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इसके परिचालन को रोक दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 26 जून को पांच मार्गों मुंबई-गोवा के साथ बेंगलुरू-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते है। ओडिशा त्रासदी के बाद यह पहला मौका है जब पांच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन एक ही दिन शुरू होगा।