Mumbai News: उद्धव बोले- हिम्मत है तो आकर देखो, कौन किसको खत्म करता है, 5 अक्टूबर को कोल्हापुर में राहुल

  • उद्धव ठाकरे का गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना
  • राहुल गांधी 5 अक्टूबर को कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-25 17:03 GMT

Mumbai News : केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। जिसमें वह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे पर शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग बगैर काम के नागपुर आते हैं और मुझे और राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार को खत्म करने की भाषा करते हैं। ठाकरे ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो हमें खत्म करके दिखाएं, पता चल जाएगा कि कौन किसको खत्म करेगा। उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि ठाकरे को खत्म करने की भाषा को छोड़कर अपना आत्म परीक्षण करना चाहिए। बुधवार को छत्रपति संभाजीनगर के भाजपा नेता दिनेश परदेशी के उद्धव गुट में शामिल होने के मौके पर ठाकरे ने अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले भी हमें खत्म करने की बात कही थी, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। ठाकरे ने कहा कि अब कुछ लोग एक बार फिर नागपुर में बैठकर मुझे और पवार को खत्म करने की बात कह रहे हैं। लेकिन अगर उनमें हिम्मत है तो वह हमें खत्म करके दिखाएं। पता लग जाएगा कि महाराष्ट्र से कौन खत्म होगा। ठाकरे के बयान पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जो लोग हिंदुत्व के मुद्दे को छोड़ चुके हैं और मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस और शरद पवार के पीछे दौड़ रहे हैं। यह उनकी लाचारी दिख रही है। उन्होंने कहा कि कोई किसी को खत्म नहीं करता है, वह खुद अपने आप खत्म हो जाता है। अब उद्धव ठाकरे को अपना आत्म परीक्षण करने की जरूरत है।

राहुल गांधी 5 अक्टूबर को कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में होंगे शामिल

महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने कमान संभाल ली है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 5 अक्टूबर को कोल्हापुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वह संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि कोल्हापुर छत्रपति शाहू महाराज की भूमि है, यही कारण है कि उनके योगदान को देखते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन की शुरुआत कोल्हापुर से करने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने संविधान सम्मेलन के देशभर में कार्यक्रम किए थे, जिसका फायदा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हुआ था। कोल्हापुर में होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन के अलावा आदिवासी और दलित संगठन भी शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News