Mumbai News: मनसे के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचा उद्धव गुट, दीपोत्सव के व्यय को अमित ठाकरे के चुनावी खर्च में जोड़ने की मांग

  • दीपोत्सव के व्यय को अमित ठाकरे के चुनावी खर्च में जोड़ने की मांग
  • उद्धव गुट ने मनसे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-31 15:35 GMT

Mumbai News : शिवसेना (उद्धव) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पर दादर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क मैदान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करके आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। शिवसेना (उद्धव) के उपसचिव सचिन परसनाईक ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम को पत्र लिखकर शिकायत की है।परसनाईक नेबीते 28 अक्टूबर को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम पर हुए व्यय को मनसे की माहिम सीट के उम्मीदवार अमित ठाकरे के चुनावी खर्च में जोड़ने की मांग की है। उन्होंनेआचार संहिता की अवधि में शिवाजी पार्क मैदान में दीपोत्सव के आयोजन की अनुमति देने वाले मुंबई मनपा और संबधित प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

सनाईक ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू होने के कारण आचार संहिता लागू है।शिवाजी पार्क मैदान मुंबई मनपा के अधिकार क्षेत्र में आता है। मुंबई मनपा के अधिकारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए शिवाजी पार्क मैदान में दीपोत्सव के आयोजन की अनुमति दी थी। इसके बाद मनसे की ओर से आयोजन स्थल पर बैनर, प्रवेश गेट और कंदील लगाया गया है। इसलिए इस आयोजन पर हुए खर्च को मनसे के प्रत्याशी अमित के चुनावी खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए। चुनाव आयोग कोमनसे को दीपोत्सव के आयोजन की अनुमति देने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश भी देना चाहिए।


Tags:    

Similar News