Mumbai News: पितृ पक्ष के बाद ही इंदापुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला करूंगा- हर्षवर्धन पाटील
- महाराष्ट्र में भाजपा को एक बड़ा झटका लग सकता है
- पितृ पक्ष के बाद ही इंदापुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लेंगे हर्षवर्धन पाटील
Mumbai News : पितृ पक्ष समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा को एक बड़ा झटका लग सकता है। खबर है कि भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटील पुणे की इंदापुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह पितृ पक्ष समाप्त हो होने के बाद ही इंदापुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे। दरअसल इंदापुर विधानसभा सीट से अभी राकांपा (अजित) नेता दत्तात्रेय भरणे विधायक हैं। महाराष्ट्र में अजित गुट गुट का भाजपा के साथ गठबंधन है, ऐसे में मौजूदा स्थिति में अजित गुट ने इंदापुर सीट छोड़ने से इंकार कर दिया है। यही कारण है कि ऐसे कयास लगा रहे हैं कि हर्षवर्धन राकांपा (शरद) शरद में शामिल हो सकते हैं।
हर्षवर्धन इंदापुर से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं, लेकिन साल 2014 और 2019 में इस सीट से उन्हें राकांपा (अविभाजित) के दत्तात्रेय भरणे से हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस से चुनाव हारने के बाद हर्षवर्धन पाटील साल 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में इंदापुर से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वह शरद गुट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि अगली रणनीति के बारे में वह पितृ पक्ष के बाद ही तय करेंगे।
हर्षवर्धन पिछले कई महीनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन गठबंधन के चलते अपनी राय जाहिर नहीं कर सके थे। हर्षवर्धन कह चुके हैं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मुझे आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरना चाहिए लेकिन मैं फैसला लेने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा हूं। बता दें कि हर्षवर्धन ने कुछ दिनों पहले राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके भाजपा छोड़ने की सुगबुगाहट दिखाई देने लगी थी।