Mumbai News: सहकारी संस्थाओं का चुनाव 31 दिसंबर तक टला, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फैसला

  • सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 दिसंबर 2024 तक के लिए स्थगित
  • सोमवार को राज्य के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-07 14:27 GMT

Mumbai News : प्रदेश सरकार ने सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 दिसंबर 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे 250 अथवा उससे कम सदस्यों वाली गृहनिर्माण संस्थाओं, जिन सहकारी संस्थाओं का सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट ने चुनाव कराने के लिए आदेश दिया होगा और जिन सहकारी संस्थाओं का चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिर्फ अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष का चुनाव बाकी होगा, ऐसे सहकारी संस्थाओं को छोड़कर बाकी सभी सहकारी संस्थाओं का चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया गया है। सोमवार को राज्य के सहकारिता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे पहले सरकार ने मानसून के कारण 30 सितंबर 2024 तक के लिए चुनाव को स्थगति कर दिया था। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने एक बार फिर से चुनाव को टालने का फैसला लिया है।

सरकार का कहना है कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए सहकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी चुनावी ड्यूटी लगेगी। इससे सहकारी संस्थाओं का चुनाव कराने में मुश्किल पैदा हो सकती है। इसके मद्देनजर सहकारी संस्थाओं का चुनाव टालने का फैसला लिया गया है। पुणे स्थित राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार साल 2024-25 में 29 हजार 429 सहकारी संस्थाओं का चुनाव प्रलंबित है। जिसमें से 7 हजार 109 सहकारी संस्थाओं का चुनाव प्रक्रिया शुरू है। मगर अब सरकार के आदेश के कारण चुनाव को टालने पड़ेगा।


Tags:    

Similar News