चिन्ता: राज्य प्रायोजित हैकिंग संदेश के बाद सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

  • मामले की जांच और सुरक्षा की मांग
  • राज्य प्रायोजित हैकिंग संदेश
  • सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-31 16:14 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एप्पल कंपनी की ओर से भेजे गए संदेश में राज्य प्रायोजित हैकरों द्वारा निशाना बनाए जाने के मामले में शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि मैं अपने और अपने परिवार वालों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हूं इसलिए तुरंत सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए।

चतुर्वेदी ने अपने पत्र में लिखा है कि एप्पल कंपनी की ओर से मुझे संदेश मिला है कि राज्य प्रायोजित हैकरों ने मेरे आईफोन को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बात की जांच की जानी चाहिए कि ‘राज्य’ में कौन है जो मेरे फोन से जानकारी हासिल करने और मेरी गतिविधियों की निगरानी की कोशिश कर रहा है यह अधिकारों का दुरुपयोग है। प्रियंका के मुताबिक वे एक दशक से ज्यादा समय से आईफोन का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन कभी इस तरह का संदेश नहीं आया। इस तरह हैकिंग के जरिए किसी की जानकारी और गतिविधियों पर नजर रखना गैरकानूनी और निजता के अधिकारों का उल्लंघन है। मैं सरकार के कई कदमों की मुखर विरोधी रही हूं और विपक्ष की सदस्य हूं। अगर संदेश सही है तो यह गंभीर मामला है कि एजेंसियों को देश विरोधी तत्वों के बजाय विपक्ष को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सांसद ने कहा कि मैं अकेली नहीं हूं महुआ मोइत्रा, अखिलेश यादव, राधव चड्ढा, शशि शरूर, सीताराम येचुरी को भी इसी तरह के संदेश आए हैं। चतुर्वेदी के मुताबिक अगर कोई साइबर हमला या धोखाधड़ी होती है तो हम साइबर क्राइम सेल से जांच कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने की उम्मीद करते हैं लेकिन अगर जिस राज्य पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है वहीं हमले करे तो हम क्या करें। प्रियंका चतुर्वेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द जांच की मांग की है।

Tags:    

Similar News