सत्र: मानसून अधिवेशन 27 जून से होगा शुरू, मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ फैसला
- मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हुआ
- मानसून अधिवेशन 27 जून से शुरू होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून अधिवेशन 10 जून के बजाय अब 27 जून से शुरू होगा। गुरूवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऑनलाइन शामिल हुए थे। राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में सूखे की स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में आवश्यक जगहों पर पशुओं के लिए चारा छावनी और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों के लिए लागू योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने का आदेश भी दिया है। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पालक मंत्रियों को सूखा प्रभावित इलाकों में दौरा करने का आदेश दिया है। एक सवाल के जवाब में महाजन ने कहा कि विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक कोटे की चार सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए महायुति में आम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। हमें उम्मीद है कि महायुति के दल विधान परिषद चुनाव में आमने-सामने नहीं आएंगे।