कूपर अस्पताल में बनेगा आधुनिक बर्न सेंटर, प्लास्टिक सर्जन से मंगाए गए सुझाव

  • बनेगा आधुनिक बर्न सेंटर
  • प्लास्टिक सर्जन से मंगाए गए सुझाव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-03 11:39 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनपा के प्रमुख अस्पतालों में से एक विलेपार्ले स्थित कूपर अस्पताल में आग में झुलसे गंभीर मरीजों के लिए अत्याधुनिक बर्न सेंटर बनाने की तैयारी की गई है। इसके लिए प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन से मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने सुझाव मांगे हैं। इस बर्न सेंटर के शुरू होने से यहां आस-पास के आग से झुलसे गंभीर मरीजों का इलाज यहां हो सकेगा। वर्तमान में आग में झुलसे अत्यंत गंभीर मरीजों का इलाज नवी मुंबई के ऐरोली स्थित नेशनल बर्न सेंटर में किया जाता है। यहां इलाज काफी खर्चीला होने से आम लोगों की पहुंच से दूर है। कूपर अस्पताल में आधुनिक बर्न सेंटर बन जाने से आग से जले गंभीर मरीजों के उपचार में आसानी होगी।

-2014 से चल रही कवायद, अधर में लटक गया था मामला

वर्ष 2014 में मुंबई में आधुनिक बर्न सेंटर बनाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, लेकिन कई अधिकारियों के तबादले की वजह से कूपर अस्पताल में आधुनिक बर्न सेंटर बनाने का मामला अधर में लटक गया था। अब इस पर फिर से कवायद शुरू हो गई है।

-25 बेड का होगा आधुनिक बर्न सेंटर

अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे के मुताबिक, कूपर में बनने वाला आधुनिक बर्न सेंटर 25 बेड का होगा। इसके अलावा इस बर्न सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए क्या सुविधा होनी चाहिए, इसके लिए कई विशेषज्ञों से सुझाव मंगाए गए हैं। कई विशेषज्ञ से बर्न सेंटर को लेकर अपने सुझाव भी पेश किए हैं, जिस पर फिलहाल विचार किया जा रहा है।

-ये है स्थिति

मनपा के कस्तूरबा, सायन, नायर केईएम अस्पताल में बर्न यूनिट्स है। कूपर अस्पताल में आग से झुलसे मरीजों के इलाज के लिए 16 बेड की सुविधा है। 9 वर्ष पहले किए गए एक समीक्षा में मुंबई में बर्न यूनिट बढ़ाने पर जोर दिया गया था। इसके साथ ही यूनिट में आग से झुलसे मरीजों के लिए समर्पित आईसीयू, एनेस्थीसिया की संख्या अधिक करने और स्पेशलिस्ट नर्सों की आवश्यकता होने पर जोर दिया गया था।

Tags:    

Similar News