पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने वालों का हाथ पैर तोड़ देंगे - मनसे की धमकी
- मनसे के चित्रपट सेना के अध्यक्ष खोपकर ने दी धमकी
- हाथ पैर तोड़ने की धमकी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट (फिल्म) कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के जीवन पर कराची टू नोएडा फिल्म बनाने की घोषणा करने वाले निर्माता अमित जानी को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि यदि कोई बॉलीवुड में पाकिस्तानी के कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने की कोशिश करेगा तो हम लोग उसका हाथ पैर तोड़ देंगे। इसके जवाब में अमित ने खोपकर पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे फिल्म बनाने के फैसले पर कायम हैं। हालांकि नोएडा में सीमा ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। सोमवार को खोपकर ने अमित का नाम लिए बैगर कहा कि एक निर्माता सीमा के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। वे इस फिल्म में सीमा को बतौर अभिनेत्री शामिल करना चाहते हैं। लेकिन यदि उस फिल्म में सीमा को शामिल किया गया तो हम उस फिल्म को देश में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। खोपकर ने कहा कि यदि उन्हें फिल्म बनाने की जिद है तो काफी पैसे खर्च करके फिल्म तैयार कर लें। हम देखते हैं कि फिल्म कैसे प्रदर्शित होती है। खोपकर ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर आंतकी हमले कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड की फिल्मों में पाकिस्तान के कलाकारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। दूसरी ओर अमित ने कहा कि मैं 19 अगस्त को मुंबई में आ रहा हूं। मनसे मुझ पर हमले की तैयार करें। मैं अपनी फिल्म की तैयारी जारी रखूंगा। मनसे यह तय नहीं कर सकती है कि कौन फिल्म बनाएगा और कौन फिल्म नहीं बनाएगा। अमित ने दावा करते हुए कहा कि फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक को धमका कर वसूली करना मनसे का काम है। अमित ने कहा कि मनसे को सीमा हैदर और कराची टू नोएडा फिल्म से तकलीफ नहीं है। मनसे को तकलीफ इस बात से है कि फिल्म का निर्माता उत्तर प्रदेश का है। फिल्म में सभी कलाकार उत्तर प्रदेश के होंगे और फिल्म भी उत्तर प्रदेश में बनाई जाएगी। इस बीच नोएडा में मीडिया से बातचीत में सीमा ने कहा कि फिल्म निर्माता अमित ने मुझसे मुलाकात की थी। लेकिन मैंने उनके साथ कोई फिल्म साइन नहीं की है। वे मुझसे मेरी वकील ए पी सिंह का नाम लेकर मिले थे। लेकिन मैं अमित को नहीं जानती हूं।