दुखदर्द: मुख्यमंत्री की ‘मदद’ पर भावुक हुए एकनाथ खडसे

  • ‘आपका विमान समय पर आया होता तो मेरा विमान उड़ान भर चुका होता और कभी उतर नहीं पाता’
  • खडसे को पड़ा था दिल का दौरा, जलगांव के अस्पताल से मुंबई लाए गए थे खडसे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-11 14:31 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई । प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा राकांपा (शरद) विधायक एकनाथ खडसे ने अपने इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त किया है। बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान का जब मुख्यमंत्री ने खडसे के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए फोन किया तो वह भावुक हो गए। खडसे ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि आपने समय पर विमान न भिजवाया होता तो मेरे जीवन का विमान उड़ान भर चुका होता और कभी जमीन पर उतर नहीं पाता। मदद करने वाला बड़ा होता है। समय-समय की बात है।

दरअसल, खडसे और मुख्यमंत्री के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें खडसे ने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरा मामला बहुत छोटा था। आपके लिए यह बहुत बड़ा विषय नहीं था। मुझे एयर एम्बुलेंस नहीं मिल रही थी। एक मिली तो वह नासिक में खड़ी थी, लेकिन उसे एटीसी क्लीयरेंस नहीं मिला। आपने कहा तो एटीसी क्लीयरेंस जल्द मिल गई। मैं अस्पताल आया तो मुझे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया गया था। हृदय में दो ब्लॉकेज सौ प्रतिशत थे और एक में सत्तर फीसदी था। स्थिति गंभीर थी, लेकिन उन्होंने एंजियोप्लास्टी की। यह प्रक्रिया जब चल रही थी उसी समय कार्डियक अरेस्ट आया और मेरा हृदय सौ प्रतिशत बंद हो गया, ऑक्सीजन बंद हो गया। इसके बाद शॉक ट्रीटमेंट दिया गया। यदि आपका विमान समय पर न आया होता तो मेरा विमान उड़ान भर चुका होता और कभी उतर नहीं पाता। मदद करने वाला भी उतना ही बड़ा होता है। समय-समय की बात है। इससे पहले बीते रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद खडसे का जलगांव में इलाज चल रहा था। लेकिन उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर उनके परिवार ने खडसे को मुंबई ले आने का फैसला लिया। लेकिन एयर एम्बुलेंस की तत्काल व्यवस्था न होता देख खडसे की बेटी रोहिणी खडसे ने सीधे मुख्यमंत्री को फोन किया। उस समय मुख्यमंत्री सातारा के अपने गांव में थे लेकिन उन्होंने तत्काल अफसरों को फोन करके एयर एम्बुलेंस का प्रबंध कराया था।

Tags:    

Similar News