महाराष्ट्र: एमएचटी - सीईटी के विद्यार्थी अब दोबारा देख सकेंगे अपनी उत्तर पुस्तिका

  • 27, 28 जून को पीसीएम और 29, 30 जून को पीसीबी समूह के उपलब्ध होंगे नतीजे
  • विद्यार्थी अपनी लॉग इन पर देख सकेंगे लिखे जवाब
  • विवाद और आशंकाओं को खत्म करने के लिए कदम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-26 16:00 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एमएचटी-सीईटी परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद और आशंकाओं को खत्म करने के लिए सीईटी सेल फार्मेसी, इंजीनियरिंग और कृषि से जुड़े पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दोबारा विद्यार्थियों के लॉग इन पर उपलब्ध कराएगी। सीईटी सेल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक पीसीएम समूह के विद्यार्थी 27 और 28 जून को जबकि पीसीएम समूह के विद्यार्थी 29 और 30 जून को अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख सकेंगे। इससे पहले पीसीबी समूह की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं 22 से 24 मई जबकि बीसीएम समूह की उत्तर पुस्तिकाएं 24 से 26 मई के बीच विद्यार्थियों के लॉग इन पर उपलब्ध कराई गईं थीं जिससे वे उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो उसे दर्ज करा सकें।

परीक्षार्थियों की आपत्तियों का निराकरण कर 7 जून को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद 16 जून को सीईटी सेल ने नतीजे घोषित किए जिसके बाद कई विद्यार्थियों और अभिभावकों ने पर्सेंटाइल को लेकर आपत्ति जताई। उनका दावा है कि उनको मिले अंकों के मुताबिक उन्हें दिया गया पर्सेंटाइल कम है। इसके अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि वे उत्तर पुस्तिका नहीं देख पाए थे। विद्यार्थियों की आशंका को देखते हुए सीईटी सेल ने एक बार फिर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का फैसला किया है। विद्यार्थी और अभिभावक अपने प्रश्नपत्र, लिखे गए उत्तर और सही उत्तर देख सकेंगे।

Tags:    

Similar News