Mumbai News: मेट्रो - तीन परियोजना प्रभावितों को देना होगा एक हजार मुद्रांक शुल्क

  • श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर समिति पर अब 15 सदस्य
  • मुरबे बंदरगाह के लिए जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर की नियुक्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 16:32 GMT

Mumbai News : मेट्रो- तीन परियोजना प्रभावितों के पुनर्वसन के लिए घर देते समय केवल एक हजार रुपए मुद्रांक शुल्क वसूला जाएगा। बाकी का मुद्रांक शुल्क माफ कर दिया जाएगा। सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे गिरगांव और कालबादेवी मेट्रो रेल स्टेशन से प्रभावित होने वाली इमारतों के पात्र रहिवासी और किराएदारों को घर देते समय केवल एक हजार रुपए मुद्रांक शुल्क वसूला जाएगा।

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर समिति पर अब 15 सदस्य

प्रभावदेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर समिति की सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 15 करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। सिद्धिविनायक गणपति मंदिर समिति के प्रबंधन समिति के सदस्यों का कार्यकाल तीन के बजाय पांच साल करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए सरकार श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन (प्रभादेवी) अधिनियम 1980 की धाराओं में संशोधन करेगी।

मुरबे बंदरगाह के लिए जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर की नियुक्ति

पालघर के मुरबे में बहुउद्देशीय बंदरगाह परियोजना के लिए जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को नियुक्त का फैसला राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस बंदरगाह से लगभग डेढ़ हजार रोजगार का सृजन होगा। इस परियोजना पर 4 हजार 259 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।


Tags:    

Similar News