छींटाकशी: पाटील बोले - तोड़फोड़ की राजनीति करने वालों को सद्बुद्धि दें भगवान गणेश, फडणवीस का पलटवार

  • जयंत को त्यौहार पर भी राजनीति नजर आती है- फडणवीस
  • जयंत पाटील और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच छींटाकशी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-19 14:29 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगवान श्री गणेश के आगमन पर राकांपा (शरद) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच छींटाकशी देखने को मिली। मंगलवार को पाटील ने अपने निजी आवास और फडणवीस ने सरकारी बंगले सागर पर श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने नाम लिए बिना फडणवीस पर कटाक्ष किया। पाटील ने कहा कि श्री गणेश बुद्धि के देवता हैं। मेरी प्रार्थना है कि तोड़फोड़ की राजनीति करने वालों को भगवान गणेश सद्बुद्धि दें। जिससे लोगों को तोड़फोड़ के बजाय प्रगति की राजनीति करने के लिए सद्बुद्धि आए। महाराष्ट्र में इसकी काफी जरूरत है। पाटील ने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति सहित कई समस्याएं हैं। कई इलाकों में सूखा घोषित करने की आवश्यकता है। लेकिन सरकार में बैठे लोग इन समस्याओं के बजाय दूसरे मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं। इसके जवाब में फडणवीस ने कहा कि पाटील को त्यौहार और उत्सव का दिवस नजर नहीं आता है। उन्हें केवल राजनीति करना आता है। पाटील को यह पता नहीं है कि त्यौहार के मौके पर किस तरीके से बयान देना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि श्री गणेश उन्हें सद्बुद्धि देंगे और वे आगे इस तरह से नहीं बोलेंगे।

Tags:    

Similar News