महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने तय की पानी की नई दरें

  • प्राधिकरण ने तय की पानी की नई दरें
  • सरकार ने की अधिसूचना
  • 1 जुलाई से होगी लागू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-16 16:31 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से राज्य के जिन शहरों और ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति की जाती हैं, ऐसे शहरों, ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में 1 जुलाई से पानी की संशोधित दरें लागू होंगी। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ठाणे के अंबरनाथ, अमरावती, यवतमाल, आर्वी, अकोट, गोंदिया, इगतपुरी, महाबलेश्वर, पाचगणी, माथेरान, चिखलदरा, जलगांव, बल्लारपुर सहित अन्य शहरों में जलापूर्ति योजना लागू हैं। इससे यहां पर 1 जुलाई से पानी की नई दरें लागू होंगी। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की अंबरनाथ जलापूर्ति योजना के तहत घरेलू ग्राहकों से प्रति एक हजार लीटर के लिए 14 रुपए 63 पैसे दर प्रस्तावित की गई है। जबकि अमरावती, यवतमाल, गोंदिया, अकोट के लिए प्रति एक हजार लीटर के लिए 20 रुपए 90 पैसे वसूले जाएंगे। वहीं पांचगणी में घरेलू ग्राहकों से प्रति 1 हजार 500 लीटर के लिए 22 रुपए 55 पैसे, इगतपुरी में 20 रुपए 90 पैसे और महाबलेश्वर में 19 रुपए 36 पैसे दर प्रस्तावित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार जो ग्राहक बिल वितरण के 15 दिन के भीतर बकाया सहित भुगतान नहीं करेंगे, ऐसे ग्राहकों से हर महीने 1 प्रतिशत की दर पर विलंब शुल्क वसूला जाएगा। यदि ग्राहक लगातार छह महीने तक बिल नहीं भरेंगे तो उसकी जलापूर्ति बंद कर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News