कट ऑफ बढ़ा: आईआईटी में दाखिले के लिए महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया टॉप 20 फीसदी कट ऑफ नंबर

  • महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया टॉप 20 फीसदी कट ऑफ नंब
  • बारहवीं में इससे कम नंबर पर नहीं मिलेगा आईआईटी में दाखिला
  • आईआईटी में दाखिले के लिए नियम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 16:10 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए महाराष्ट्र बोर्ड ने टॉप 20 फीसदी कट ऑफ मार्क जारी कर दिया है। अच्छे नतीजों के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल का कट ऑफ बढ़ा है। जेईई दाखिले के लिए इस साल सामान्य वर्ग या आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए 500 में से कम से कम 378 अंक हासिल करना जरूरी है जबकि पिछले वर्ष इस वर्ग के लिए कट ऑफ 348 अंक था।

ओबीसी वर्ग में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए इस साल का कट ऑफ बढ़कर 383 अंक हो गए हैं जबकि पिछले साल कट ऑफ 352 अंक ही था। इसी तरह एससी वर्ग के विद्यार्थियों का कट ऑफ पिछले वर्ष के 331 से बढ़कर 364 जबकि एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पिछले वर्ष के 323 के मुकाबले इस साल कट ऑफ बढ़कर 366 हो गया है। बता दें कि हर वर्ष में 20 फीसदी उच्चतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को आधार बनाया जाता है। जेईई एडवांस के साथ आईआईटी में दाखिले के लिए वर्ग के कट ऑफ से ज्यादा नंबर भी जरूरी होते हैं।


Tags:    

Similar News