आरबीआई: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन

  • 96% से ज्यादा नोट बैंकों में जमा हुए
  • 12 हजार करोड़ की करेंसी आनी बाकी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-06 15:56 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैंकों के जरिए 2000 रुपए के नोट बदलने का शनिवार को आखिरी दिन है। बैंकों को अब तक 3.42 करोड़ रुपए के ये नोट मिल चुके हैं। अभी भी 12,000 करोड़ के नोट आने बाकी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी। विदित हो कि 19 मई को आरबीआई ने 2000 रुपए मूल्य वर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया था। केंद्रीय बैंक के मुताबिक ये नोट चलन से बाहर किए जा रहे हैं, मगर वैध मुद्रा बने रहेंगे। उस समय चलन में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपए के 2000 रुपए के बैंक नोट थे। इनमें से 96 प्रतिशत से ज्यादा 2000 रु. के नोट वापस आ गए हैं।

9% दूसरे नोट से बदले गए

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि जो 96 प्रतिशत 2000 रुपए के नोट वापस आ गए हैं। इनमें से 87 प्रतिशत बैंकों में जमा किए गए हैं। बाकी 9 प्रतिशत नोट अन्य करेंसी से बदले गए गए हैं। नोट बदलने की समय सीमा पहले 30 सितंबर तय की गई थी। आखिरी दिन केंद्रीय बैंक ने नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी।

आरबीआई के 19 कार्यालयों में सुविधा

2000 रुपए के नोट अब बैंक न जमा करेंगे और न ही किसी को देंगे। शनिवार के बाद एक बार में 20 हजार रुपए तक के ये नोट आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों (इश्यू ऑफिस) में बदले या जमा किए जा सकेंगे। यदि कोई इन्हें अपने बैंक खाते में डिपॉजिट कराना चाहता है तो दो हजार के कितने भी नोट आरबीआई के निर्गम कार्यालय के जरिए जमा कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News