आरबीआई: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन
- 96% से ज्यादा नोट बैंकों में जमा हुए
- 12 हजार करोड़ की करेंसी आनी बाकी
9% दूसरे नोट से बदले गए
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि जो 96 प्रतिशत 2000 रुपए के नोट वापस आ गए हैं। इनमें से 87 प्रतिशत बैंकों में जमा किए गए हैं। बाकी 9 प्रतिशत नोट अन्य करेंसी से बदले गए गए हैं। नोट बदलने की समय सीमा पहले 30 सितंबर तय की गई थी। आखिरी दिन केंद्रीय बैंक ने नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी।
आरबीआई के 19 कार्यालयों में सुविधा
2000 रुपए के नोट अब बैंक न जमा करेंगे और न ही किसी को देंगे। शनिवार के बाद एक बार में 20 हजार रुपए तक के ये नोट आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों (इश्यू ऑफिस) में बदले या जमा किए जा सकेंगे। यदि कोई इन्हें अपने बैंक खाते में डिपॉजिट कराना चाहता है तो दो हजार के कितने भी नोट आरबीआई के निर्गम कार्यालय के जरिए जमा कर सकते हैं।