महाजन का दावा: खडसे भाजपा और राकांपा (अजित) में आने के लिए हाथ पैर जोड़ रहे
- मैंने कभी उपमुख्यमंत्री अजित की खुशामत नहीं की है
- एकनाथ का बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने दावा करते हुए कहा है कि राकांपा (शरद) के विधायक एकनाथ खडसे भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खेमे में आने के लिए हाथ पैर जोड़ रहे हैं। महाजन के इस दावे पर खडसे ने भी जवाबी हमला बोला है। रविवार को जलगांव में महाजन ने कहा कि मुझे मालूम है कि खडसे भाजपा में दोबारा आने के लिए हाथ पैर जोड़ रहे हैं। वे राकांपा (अजित) में भी शामिल होने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। यह उपमुख्यमंत्री अजित भी जानते हैं। लेकिन मेरी खडसे को सलाह है कि वे राकांपा (शरद) के अध्यक्ष शरद पवार का हाथ मजबूती से पकड़े रखें। वे दोबारा पाला बदलने की कोशिश न करे।
मुझे मिटकरी ने प्रस्ताव दिया था- खडसे
इसके जवाब में खडसे ने कहा कि महाजन को सत्ता का घंमड है। इसलिए वे इस तरह का बयान दे रहे हैं। मैंने कभी उपमुख्यमंत्री अजित की खुशामत नहीं की है। उपमुख्यमंत्री अजित ने राकांपा (अजित) के विधायक अमोल मिटकरी के जरिए अपने खेमे में शामिल होने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन मैंने मिटकरी को स्पष्ट मना कर दिया था। मैंने मिटकरी से कह दिया था कि मैं राकांपा अध्यक्ष शरद का साथ नहीं छोड़ूंगा। खडसे ने कहा कि मैं जब से राकांपा में शामिल हुआ हूं तब से मुझे भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मुझे दोबारा अपनी मूल पार्टी में लौटने के लिए आग्रह कर रहे हैं। मुझे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दोबारा भाजपा में शामिल होने की अपील की थी। यदि मुझे मंत्री बनना होता तो मैं भाजपा में काफी पहले ही शामिल हो गया होता।