सेशन कोर्ट: सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के मामले में सेशन कोर्ट में फैसला सुरक्षित

  • 18 दिसंबर को अदालत सुनाएगी फैसला
  • मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-14 15:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सेशन कोर्ट ने गुरुवार को अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के मामले में फैसला सुरक्षित रखा है। राणा दंपत्ति ने अपनी याचिका में उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गयी है। अदालत 18 दिसंबर को अपना फैसला सुनाएगा। विशेष न्यायाधीश आर.एन.रोकड़े के समक्ष मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। खार पुलिस ने पिछले साल में राणा दंपत्ति को कथित रूप से विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. राणा दंपति ने बांद्रा स्थित तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था

Tags:    

Similar News