गड़बड़ी का खुलासा: मरीन डिपार्टमेंट की थी परीक्षा, साढ़े आठ लाख में बेची गई उत्तर पुस्तिका
- परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा
- साढ़े आठ लाख में बेची गई उत्तर पुस्तिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी। केंद्र सरकार के मरीन विभाग की ओर से आयोजित क्लास वन मरीन इंजीनियरिंग अधिकारी (एमईओ) क्षमता प्रमाणपत्र परीक्षा के लिए साढ़े आठ लाख में उत्तर पुस्तिका बेचने का कथित मामला सामने आया है। हैरानी वाली बात यह कि एक विद्यार्थी के पांच सितारा होटल के कमरे में बैठ कर परीक्षा देने के सबूत मिले हैं। जांच में पता चला कि आउटसोर्सिंग कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यह सब गोरखधंधा चला रहे थे । मरीन विभाग को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत एमआरए मार्ग पुलिस थाने में 22 विद्यार्थियों समेत 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एमआरए मार्ग पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर राजेश पवार ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है। एमईओ परीक्षा 21 फरवरी, 2022 को हुई थी। 42 आवेदकों में से 37 ने यह परीक्षा दी थी। जांच में 22 अभ्यर्थी दोषी पाए गए हैं। कथित तौर पर इन अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उत्तर पुस्तिका लिखवाई गई थी।