समीक्षा बैठक: दिल्ली सरकार में ओबीसी के खाली पद शीघ्र भरने के निर्देश

  • दिल्ली सरकार में ओबीसी के खाली पड़े हैं 4680 पद
  • एनसीबीसी अध्यक्ष अहीर ने रिक्तियों को शीघ्र भरने के दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-14 14:01 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के न केवल केंद्रीय मंत्रालयों में बल्कि दिल्ली सरकार में भी हजारों पद खाली पड़े हैं। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के अध्यक्ष हंसराज अहीर द्वारा गुरुवार को ओबीसी के मसलों को लेकर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ की गई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है।

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने आयोग के अध्यक्ष अहीर को बैठक के दौरान बताया कि दिल्ली सरकार में अन्य पिछड़ा वर्ग की ग्रुप ए, बी, सी के 4680 पद रिक्त है। मुख्य सचिव ने एनसीबीसी के अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि मार्च 2024 तक इन पदों को भरने का वह पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में 1993 के बाद विभिन्न राज्यों से दिल्ली में आकर बसे ओबीसी परिवारों को ओबीसी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए समय सीमा बढाने, मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के नामांकन में ऑल इंडिया व दिल्ली के नियम विस्तार से उपलब्ध कराने के अलावा रिक्तियों को भरने तथा शिकायतों पर चर्चा की गई। इस दौरान अहीर ने अधिकारियों को ओबीसी की शिकायतों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News