संभावित चारा संकट: सरकार ने घास खरीदने की दर तय की

पशुधन के लिए घास खरीदने के दर को निश्चित किया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-14 16:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने संभावित चारा संकट की परिस्थिति को देखते हुए पशुधन के लिए घास खरीदने के दर को निश्चित किया है। मक्का से तैयार की गई मुरघास (घास) प्रति किलो 6 रुपए 50 पैसे की दर पर खरीदने को मंजूरी दी है। गुरुवार को राज्य के पशुसंवर्धन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने कहा है कि अभी तक राज्य में औसत की तुलना में कम बारिश हुई है। कम बारिश के कारण फसलों पर असर पड़ा है। इस कारण पशुओं के लिए आवश्यक चारे के उत्पादन पर विपरित असर पड़ने की संभावना है। राज्य में 44 प्रतिशत चारा की कमी हो सकती है। पानी की किल्लत के दौरान चारा की समस्या और गंभीर हो सकती है। इसलिए पशुधन को अन्य चारा के बजाय मुरघास उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता देने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर सरकार ने घास खरीदने की न्यूनतम खरीदी दर को तय किया है।

Tags:    

Similar News