वीडियो वायरल: अगर कोई मर्यादा से बाहर चला जाता है तो मैं उसका कार्यक्रम कर देता हूं- शिंदे

  • जरांगे-पाटील को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे का वीडियो वायरल
  • सीएम-पटोले के बीच हुए चर्चा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-26 16:43 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मराठा आरक्षण को लेकर राज्य में चल रहे आंदोलन का मामला सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान भवन के गलियारों में भी सुनाई दिया। विधानमंडल के बजट सत्र में शामिल होने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री जैसे ही विधान भवन परिसर में पहुंचे तो उनकी मुलाकात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से हुई।

सीएम-पटोले के बीच हुए चर्चा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अब इस मुलाकात के दौरान सीएम-पटोले के बीच हुए चर्चा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पटोले मुख्यमंत्री शिंदे जरांगे-पाटील के बारे में आरक्षण को लेकर बात कर रहे हैं। बातचीत में पटोले कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ये क्या हो रहा है? दरअसल पटोले ने मनोज जरांगे-पाटील के सन्दर्भ में शिंदे से सवाल पूछा था।

तब शिंदे ने जरांगे-पाटील का नाम लिए बगैर कहा कि "अगर कोई एक सीमा से बाहर चला जाता है तो मैं उसका कार्यक्रम कर देता हूं।' अब कांग्रेस ने ही शिंदे के इस बयान पर सवाल उठाए हैं।

राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर जरांगे-पाटील पिछले कई दिनों से राज्य सरकार पर हमलावर हैं। रविवार को जरांगे-पाटील ने उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उन्हें जान से मारने के गंभीर आरोप लगाए थे।

"तो मुख्यमंत्री होंगे जिम्मेदार'

उधर प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम करने वाले बयान पर ट्विट कर सवाल किया कि "मुख्यमंत्री साहब, क्या ये धमकी है? "कार्यक्रम' का मतलब क्या समझा जाए? अगर कल जरांगे-पाटील को कुछ हो जाता है तो क्या इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे?



Tags:    

Similar News