सहायता: हैलो - मुंबई के लोग सबसे ज्यादा कर रहे चुनाव आयोग की हेल्पलाइन पर फोन

  • सात हजार से ज्यादा लोगों ने मांगी मदद
  • मुंबई उपनगर से किए गए सबसे ज्यादा फोन
  • मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अब भी मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-21 14:03 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मतदाताओं के सवालों के जवाब देने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने टोल फ्री नंबर 1800221950 शुरू किया है, जिस पर 18 अप्रैल तक कुल 7 हजार 312 लोग फोन कर मदद मांग चुके हैं। उपमुख्य चुनाव अधिकारी शरद दलवी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहायता के लिए तैनात किए गए कर्मचारी लगातार लोगों को जरूरी मार्गदर्शन दे रहे हैं। इस नंबर पर फोन करने वालों ने ज्यादातर सवाल मतदाता पहचानपत्र के आवेदन के बाद की स्थिति, मतदाता पहचानपत्र न मिलने, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, सूची में नाम खोजने, पता बदलने, पहचानपत्र में बदलाव, सूची से नाम बाहर होने, मतदाता पहचानपत्र को आधार कार्ड से जोड़ने, मतदाता पहचानपत्र खो जाने, मतदाता पहचानपत्र को मोबाइल से जोड़ने जैसे मुद्दों पर पूछे। फोन करने 1,332 लोगों ने चुनाव क्षेत्र में आयोग का संपर्क क्रमांक, पता और ऑनलाइन आवेदन जैसी जानकारियां मांगी। इसके अलावा 507 लोगों ने आवेदन की स्थिति, 503 ने मतदाता सूची में नाम की जानकारी, पहचानपत्र न मिलने को लेकर 470, नाम दर्ज कराने को लेकर 454 लोगों ने फोन कर मदद मांगी।

मुंबई उपनगर से किए गए सबसे ज्यादा फोन

चुनाव आयोग की हेल्पलाइन पर सबसे ज्यादा 1,575 फोन मुंबई उपनगर जिले से किए गए। इसके बाद ठाणे जिले का नंबर आता है, जहां से 991 लोगों ने फोन कर जानकारी मांगी। हेल्पलाइन पर मुंबई शहर से 520 लोगों ने जबकि रायगड जिले से 182 और पुणे जिले से 163 फोन किए गए।

24 घंटे उपलब्ध रहते हैं तीन नंबर

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों की आशंकाओं के निवारण के लिए टोलफ्री नंबर 1800221950 के साथ महाराष्ट्र मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने 022-22021987 और 022-22026442 नंबर उपलब्ध कराएं हैं। मतदाताओं के सवालों के जवाब देने के लिए यहां 24 घंटे कर्मचारी तैयार रहते हैं।

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अब भी मौका

मुंबई समेत पांचवें चरण में राज्य के जिन 13 सीटों पर 20 मई को मतदान होना है, वहां के रहिवासियों के पास अब भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मौका है। 1 अप्रैल 2024 तक जो 18 वर्ष के पूरे हो चुके हैं। वे 22 अप्रैल तक नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी परेशानी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद मांगी जा सकती है।

Tags:    

Similar News