निशाना: पुलिस भर्ती परीक्षा पारदर्शिता के साथ करे सरकार, नीट जैसे हालात न हों पैदा- वडेट्टीवार

  • ओबीसी आरक्षण आंदोलन को हमारा समर्थन
  • पुलिस भर्ती परीक्षा पारदर्शिता के साथ करे सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-18 16:28 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही पुलिस भर्ती में पारदर्शिता बरतने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में नीट जैसे हालात नहीं बनने चाहिए। मंगलवार को वडेट्टीवार ने कहा कि 17 हजार पदों के लिए राज्य के 17 लाख से भी ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। क्योंकि यह है पुलिस भर्ती परीक्षा कई सालों बाद हो रही है, इसलिए उम्मीदवारों की संख्या भी ज्यादा है। बारिश के मौसम में रखी गई भर्ती पर सवाल उठाते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि इस मौसम में युवाओं को फिजिकल टेस्ट देने में परेशानी आ सकती है, जिसको लेकर सरकार को एहतियात बरतने की जरुरत है।

वडेट्टीवार ने कहा कि पुलिस भर्ती के लिए कुछ अभ्यर्थियों ने पांच-पांच स्थानों पर आवेदन किए हैं, क्योंकि सरकार ने अभ्यर्थियों को यह विकल्प दिया था, लेकिन सभी जगह एक ही समय पर पुलिस भर्ती होने के चलते इस विकल्प का अभ्यर्थी सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो जिलों में हो रही पुलिस भर्ती के समय में अंतर होना चाहिए था, लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नीट की परीक्षा में छात्रों ने दिन रात मेहनत कर परीक्षा दी थी लेकिन दलालों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर लगाई गई बोली ने उन छात्रों की मेहनत पर पानी फेर दिया। गुजरात, हरियाणा एवं बिहार में पुलिस ने दलालों पर कार्रवाई की है, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं कर सकी है।

ओबीसी आरक्षण आंदोलन को हमारा समर्थन - वडेट्टीवार

राज्य में ओबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे लक्ष्मण हाके के समर्थन में बोलते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि हाके के आंदोलन को हमारा समर्थन है। हमने मनोज जरांगे-पाटील के आंदोलन का भी समर्थन किया था। सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर अनशन पर बैठे हाके को लिखित में आश्वासन दे कि मराठा आरक्षण के चलते ओबीसी आरक्षण को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके साथ ही वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र में में जाति जनगणना की मांग की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र भी लिखा है।

Tags:    

Similar News