बकरी ईद का मौका: सरकार ने पशुओं के वध से पहले जांच के लिए शुल्क को घटाया, देना होगा मात्र 20 रुपए

  • पशुओं के वध पूर्व जांच के लिए सेवा शुल्क
  • सेवा शुल्क घटकर हुआ 20 रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 15:56 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की शिंदे-फडणवीस-अजित सरकार ने बकरी ईद त्यौहार के मौके पर कुर्नानी दी जाने वाले अनुसूचित पशुओं के वध पूर्व जांच के लिए सेवा शुल्क को प्रति पशु 200 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दिया है। बकरी ईद त्यौहार के मौके पर 17 से 20 जून के अवधि में लागू रहेगा। इससे महानगर के देवनार बूचड़खाना में अनुसूचित पशुओं के वध से पहले जांच के लिए अब 20 रुपए देना पड़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश के पशुसंवर्धन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण कानून 1976 अंतर्गत यह फैसला लिया है।

सरकार ने मई 2022 के शासनादेश के तहत अनुसूचित पशुओं के वध से पहले जांच के लिए प्रति पशु 200 रुपए का दर लागू किया था। लेकिन बाम्बे हाईकोर्ट में अल-कुरैशी ह्मुमन वेलफेयर एसोसिएशन ने एक जनहित याचिका दायर किया था। जिसमें एसोसिएशन ने जांच सेवा शुल्क को कम करने की मांग की थी।

जिस पर हाईकोर्ट ने जांच सेवा शुल्क की राशि को घटाने के लिए आदेश जारी किया था। अब सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक जांच सेवा शुल्क को घटाने का फैसला लिया है।



Tags:    

Similar News