सरकार ने नागपुर महामेट्रो को मंजूर किए 267 करोड़ रुपए
नागपुर महामेट्रो को मंजूर किए 267 करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने एक प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क अधिभार के रूप में वसूले गए 267 करोड़ 43 लाख रुपए सहायक अनुदान के रूप में नागपुर महामेट्रो को देने के लिए मंजूर दी है। यह अधिभार नागपुर मेट्रो रेल चरण -1 परियोजना के लिए लागू किया गया है। राज्य के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इससे नागपुर महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महामेट्रो) मेट्रो रेल परियोजना के लिए बाहरी संस्थाओं से लिए कर्ज का भुगतान कर सकेगी। महामेट्रो को सहायक अनुदान का इस्तेमाल करने के बाद निधि उपयोगिता प्रमाणपत्र सरकार को जमा करना पड़ेगा। राज्य में महाराष्ट्र महानगर पालिका अधिनियम -1949 के प्रावधानों के तहत महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए संबंधित मनपा क्षेत्र में एक प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क अधिभार के रूप में वसूला जाता है। इसी के अनुसार सरकार ने नागपुर मेट्रो -1 परियोजना के काम के लिए वसूली गई राशि सहायक अनुदान के रूप में महामेट्रो को देने के लिए मंजूरी दी है।