किसानों को लाभ: नमो किसान महा सम्मान योजना के तहत निधि को सरकार की मंजूरी
- 1720 करोड़ रुपए वितरित करने को मंजूरी
- नमो किसान महा सम्मान योजना
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-11 13:25 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने किसानों को ‘नमो किसान महा सम्मान’ निधि योजना की पहली किश्त देने के लिए 1720 करोड़ रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है। इसमें किसानों को अप्रैल से जुलाई के बीच के दो हजार रुपए मिलेंगे। मंगलवार को राज्य के कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया कि निधि का वितरण पीएफएमएस प्रणाली से सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा। पीएम किसान योजना के तर्ज पर नमो किसान महा सम्मान निधि योजना का मॉड्यूल महाडीबीटी पोर्टल पर विकसित करने का काम महाआईटी के जरिए शुरू है।