महाराष्ट्र में चल रहा है जनरल डायर का राज- संजय राऊत

जालना में लोगों पर हुए लाठीचार्ज पर दिया बयान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-04 15:49 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण को लेकर अनशन पर बैठे लोगों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने राज्य की शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार की तुलना जनरल डायर से की है। राऊत ने कहा कि तीनों नेता जनरल डायर की मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक अनशन पर बैठे लोगों पर लाठीचार्ज और गोलीबारी करना एक डायर की ही मानसिकता हो सकती है।

शुक्रवार को जालना जिले के सारथी गांव में मराठा आरक्षण के लिए अनशन पर बैठे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले दागे थे। पुलिस ने यह कदम उस समय उठाया था जब अनशन पर बैठे एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के चलते अधिकारियों ने उसे अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया था। इसी पर संजय राऊत से जब सोमवार को पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जनरल डायर भी ऐसा ही करता था। वो भी लोगों पर लाठीचार्ज करवाता था और गोली चलवाता था। राज्य की शिंदे-फडणवीस-अजित पवार की सरकार भी डायर की तरह कार्य कर रही है।

Tags:    

Similar News