नागपुर: उत्साह सहित रक्तदान कर निभाया सामाजिक दायित्व, आरपीएफ ने आयोजित किया शिविर

  • आरपीएफ ने आयोजित किया शिविर
  • आरपीएफ बैरेक मोतीबाग में रक्तदान शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-07 14:08 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन और जरूरतमंद मरीजों को खून की उपलब्धता के लिए 6 अप्रैल को दीपचंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर एसईसीआर के मार्गदर्शन में आरपीएफ बैरेक मोतीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेलवे सुरक्षा बल के वीर शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन वर्ष 2008 से जारी है। यह पूर्व रेल सुरक्षा बल सदस्य सतीश उपाध्याय एवं अन्य पूर्व सदस्यों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। इसमे बल के सदस्यों के साथ ही परिजनों तथा अन्य रेल कर्मियो द्वारा रक्तदान कर शहीद सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित रक्तदाताओं द्वारा किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने का एक अवसर था, जिसमें कुल 60 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान कर इसे सफल बनाया गया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को जीवन ज्योति ब्लड बैंक की ओर से डोनर सर्टिफिकेट देकर उनका आभार प्रकट किया गया।

मनपा की उष्माघात प्रतिबंधात्मक उपाययोजना का क्रियान्वयन- 4 बेघरों को निवारा केंद्र में पहुंचाया

उधर शहर में बढ़ते तापमान को देखते हुए बेघर नागरिकाें की सुरक्षा के लिहाज से उष्माघात प्रतिबंधात्मक उपाय योजना अंतर्गत समाज विकास विभाग से बेघरांे की खोज कर निवारा केंद्र में पहुंचाया जा रहा है। मनपा समाज विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग पुलिस एवं निवारा संचालक संस्था द्वारा शहर के फुटपाथ, विविध धार्मिक स्थल, मुख्य चौराहों और बस स्थानक समेत रेल्वे स्टेशन से परिसर में भिखारियों की खोज की गई। इस दौरान करीब 4 बेघर एवं भिक्षुओं को पकड़कर मनपा के घाट रोड स्थित आस्था निवारागृह में पहुंचाया गया। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देश पर समाज विकास विभाग की उपायुक्त डॉ. रंजना लाडे के नेतृत्व में अभियान आरंभ किया गया है। समाज विकास विभाग के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत उष्माघात से बेघरों की सुरक्षा को लेकर निवारा में व्यवस्था की गई है। शहर के सार्वजनिक स्थानों से बेघरों की खोज कर निवारा में लाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उष्माघात से जीवित हानि को रोकने के लिए रास्ते, बाजार, बस स्थानक, दवाखानों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों में खोज की जा रही है। शहर में 400 व्यक्तियों के निवास क्षमता के 6 बेघर निवारा केंद्र में व्यवस्था की गई है। बेघरांे की सहायता के लिए नागरिक 8080143876, 9960183143 पर संपर्क कर सकते हैं।



Tags:    

Similar News