चेतावनी: सिबिल स्कोर की सख्ती करने वाली बैंकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर- फडणवीस

  • राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बैंकों को चेताया
  • सिबिल स्कोर की सख्ती पर खैर नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 15:18 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश में किसानों को फसल कर्ज देने के लिए सिबिल स्कोर की सख्ती करने वाले बैंकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के प्रतिनिधियों को यह दो टूक चेतावनी दी है। फडणवीस ने कहा कि बैंकों द्वारा सिबिल स्कोर की शर्त लागू करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि बैंक फसल कर्ज के लिए सिबिल स्कोर की सख्ती करेंगी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। मंगलवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 163 वीं बैठक हुई।

इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील, सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे-पाटील समेत कई मंत्री और अफसर मौजूद थे। बैठक में साल 2024-25 में 41 हजार 286 करोड़ रुपए का वार्षिक कर्ज देने के प्रारूप को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अल्प और अत्यल्पभूधारक किसानों को बैंक सुलभ तरीके से फसल कर्ज उपलब्ध कराएं। बैंक संकट के समय आर्थिक मदद नहीं करती हैं तब किसानों को दूसरे रास्ते पैसा जुटाना पड़ता है। इससे किसान कई बार आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। 


Tags:    

Similar News