मराठा आरक्षण: क्यूरेटिव पिटीशन पर नहीं हुआ अंतिम फैसला, 24 जनवरी को सुनवाई
- सुप्रीम कोर्ट अब 24 जनवरी को करेगा सुनवाई
- क्यूरेटिव पिटीशन
- नहीं हुआ अंतिम फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा दायर क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट से नई तारीख मिली है। अदालत ने इस याचिका को अब 24 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है। यहां यह बता दें कि कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए भले ही फिर सूचीबद्ध किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोर्ट द्वार इसे स्वीकार किया गया है। दरअसल, बीते 6 दिसंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने इस याचिका पर कोई फैसला नहीं लिया है।
याचिका पर पिछली सुनवाई चेंबर के भीतर होने के कारण यह पता नहीं चल सका था कि कोर्ट ने इस पर क्या फैसला लिया। राज्य सरकार के वकील सिद्धार्थ धर्माधिकारी से मामले की सुनवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया था कि शीर्ष अदालत ने क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई पूरी कर ली है और इस पर केवल कोर्ट के ऑर्डर का इंतजार है। कोर्ट ने करीब 14 दिन बाद ऑर्डर वेबसाइट पर अपलोड किया है।
ऑर्डर से यह साफ है कि कोर्ट ने इस याचिका पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। इसमें केवल याचिका को 24 जनवरी के लिए सूचीबद्ध करने की बात कही है। मराठाओं को आरक्षण दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए मराठा आरक्षण के खिलाफ जयश्री पाटील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।