चंडीगढ़ एयरपोर्ट: कंगना रनौत को महिलाकर्मी ने जड़ा थप्पड़, किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी से नाराजगी
- महिला सीआईएसएफ कर्मी ने किया हमला
- किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की थी
- नाराजगी में जड़ा थप्पड़
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की खबर आ रही है। यह थप्पड़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी की तरफ से मारा गया। इसका नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। कंगना रनोट बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। हाल ही में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का चुनाव जीता है। उन्हें भाजपा ने कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य के खिलाफ टिकट दी थी।
गुरूवार को वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली मीटिंग में आ रही थी। तब यह वाकया हुआ। कंगना को थप्पड़ किसानों से जुड़े बयानों को लेकर मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में कंगना ने एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। जिसके बाद सीआईएसएफ की कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि मौके पर क्या स्थिति हुई, दोनों के बीच विवाद की स्थिति क्यों हुई, इसके बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।