दूध के लिए न्यूनतम दर नहीं मिलने से किसान नाराज, आंदोलन की चेतावनी

  • दूध के लिए न्यूनतम दर नहीं मिलने से किसान नाराज
  • सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी दी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-13 09:47 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसान सभा ने किसानों को गाय के दूध के लिए न्यूनतम 34 रुपए प्रति लीटर के अनुसार दर न मिलने को लेकर राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है। किसान सभा के राज्य महासचिव डॉ. अजित नवले ने किसानों को प्रति लीटर केवल 25 से 30 रुपए मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सहकारी और निजी दूध संघ दूध के फैट और एसएनएफ के निर्धारित मानक को कम बताकर 34 रुपए की दर नहीं दे रहे हैं। इस पर राज्य के दुग्ध विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील चुप्पी साधे हुए हैं।

नवले ने कहा कि दूध की दर को लेकर सरकार को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शनिवार को ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में नवले ने कहा कि सरकार ने 3.5 फैट और 8.5 एसएनएफ गुणवत्ता वाले दूध के लिए न्यूनतम 34 रुपए की दर 21 जुलाई से लागू की है। लेकिन किसानों को दूध का फैट 3.5 से 1 प्वाइंट कम होने पर 50 पैसे प्रति लीटर काटे जा रहे हैं, जबकि पहले केवल 20 पैसे काटे जा रहे थे। एसएनएफ का 1 प्वाइंट कम होने पर पहले 30 पैसे प्रति लीटर काटे जा रहे थे। अब 1 रुपया कम दिया जा रहा है। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। नवले ने कहा कि सरकार को दूध के रिवर्स रेट को पहले की तरह लागू करना चाहिए। इसके साथ ही पशु खाद्य की दर को कम करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

Tags:    

Similar News