उद्धव ठाकरे ने कहा - देवेंद्रजी, याद रखें आपका भी परिवार है, पटलटवार में बोले फडणवीस मुंह दिखाने की जगह नहीं रहेगी

  • पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक
  • बैठक में फडणवीस पर साधा निशाना
  • पटलटवार में बोले फडणवीस मुंह दिखाने की जगह नहीं रहेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-24 15:58 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पटना की बैठक में शामिल होने पर की गई टिप्पणी के बारे में चेताया है। फडणवीस ने कहा था, ‘ऐसा लगता है कि सत्ता और परिवार बचाने के लिए अब उद्धव ठाकरे सभी समझौता करने के लिए तैयार हैं।’उद्धव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि देवेंद्रजी, आप इतने नीचे मत मत गिरिए। आपका भी परिवार है। आपके परिवार का भी व्हाट्सएप बाहर आया है। लेकिन मैंने अभी तक आपके परिवार के बारे में टिप्पणी नहीं की है। अगर मैं आपके परिवार पर बोलने लगूंगा, तो आपको शवासन करना पड़ेगा। शनिवार को उद्धव ने दादर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज नाट्यमंदिर में मुंबई के पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित किया।

उद्धव ने कहा कि देवेंद्र अपना घर संभालें। वे हमारे घर तक न पहुंचें। अगर वे हमारे घर तक आएंगे, तो हमें उनके घर तक जाना पड़ेगा। फिर हिंदुत्व की इज्जज निकलेगी। उद्धव ने कहा कि देवेंद्र मेरे परिवार के बारे में टिप्पणी न करें, क्योंकि मैं अपने परिवार को लेकर संवेदनशील हूं। हमारे पास भी कई लोगों के बारे में जानकारी है। लेकिन संस्कार और संयम के कारण नहीं बोल रहा हूं। उद्धव ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मेरा परिवार है। मैं अपने परिवार को संभालूंगा। आपके परिवार को संभालने की जिम्मेदारी दूसरा कोई उठा रहा होगा तो यह आप जाने।

पीएम केयर फंड की जांच होनी चाहिए

उद्धव ने कहा कि मुंबई मनपा के कोरोना काल के घोटाले को लेकर ईडी ने छापामारी की है। मुंबई मनपा के कामों की जांच शुरु है। लेकिन जिस सरकार का जन्म ही खोखे से हुआ है, वह हमारी जांच क्या करेगी? यदि जांच करनी है, तो केंद्र सरकार के पीएम केयर फंड की भी जांच होनी चाहिए। भाजपा को पूरे देश में पीएम केयर फंड से इस्तेमाल की गई निधि का जांच करानी चाहिए। पीएम केयर फंड के करोड़ों रुपए गायब हो गए हैं। लेकिन पीएम केयर फंड जांच के दायरे में नहीं आ रहा है।

उद्धव ने कहा कि ठाणे, पिंपरी-चिंचवड, पुणे और नागपुर मनपा की जांच होनी चाहिए। ठाणे मनपा की जांच करने की मांग सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक संजय केलकर भी कर चुके हैं। लेकिन केलकर को भाजपा में कौन पूछ रहा है? उद्धव ने कहा कि हमने लोगों की कोरोना में एक भी पैसे की गड़बड़ी किए बिना सेवा की है। हम लोग पैसे के लिए लाचार नहीं है। हमारे घर में भी पैसा नहीं आया है।

मैं जानबूझकर महबूबा के बगल में था

उद्धव ने कहा कि मेरे पटना में हुई विपक्ष की बैठक में पीडीपी की मुखिया तथा जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठने पर फडणवीस चिल्ला रहे थे। लेकिन मैं जानबूझकर महबूबा के बगल में बैठा था। उद्धव ने प्रधानमंत्री के महबूबा के साथ मंच साझा करते हुए फोटो दिखाया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा महबूबा का सत्कार करते हुए फोटो दिखाया। उद्धव ने कहा कि यदि मेरा महबूबा के बगल में बैठना अपराध है, तो सबसे पहले यह अपराध भाजपा के शीर्ष नेताओं ने किया है। फडणवीस को कहना चाहिए कि मोदी और शाह ने भी अपराध किया है। उद्धव ने कहा कि मेरे पास भाजपा नेताओं के मुस्लिम प्रेम का एल्बम है। उद्धव ने कहा कि मैंने महबूबा से पूछा कि भाजपा निर्लज्ज है, लेकिन पीडीपी ने भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला कैसे कर लिया? इस पर महबूबा ने मुझे बताया कि भाजपा ने पीडीपी को वचन दिया था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद -370 को रद्द नहीं किया जाएगा। इसके बाद भाजपा और पीडीपी का गठबंधन तय हुआ था।

मोदी बिना बुलाए केक खाने गए थे

उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री बिना बुलाए पाकिस्तान में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर में केक खाने गए थे। उद्धव ने मोदी और शरीफ का फोटो भी दिखाया।

हम घर में घुस गए तो उद्धव को मुंह दिखाने की जगह नहीं रहेगी-फडणवीस

उद्धव के बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मैं, मेरा परिवार और मेरा पूरा भाजपा परिवार एक खुली किताब है। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम किसी के घर में नहीं घुसते हैं। यदि घुसेंगे, तो मुंह दिखाने की जगह नहीं रहेगी। फडणवीस ने कहा कि उद्धव जिस व्हाट्सएप चैट की बात कर रहे हैं। वह आरोप पत्र का हिस्सा है। अदालत के रिकॉर्ड पर है। फडणवीस का इशारा अमृता फडणवीस से वसूली की कोशिश करने के मामले को लेकर था। फडणवीस ने कहा कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, पर मुख्यमंत्री रहने वाला व्यक्ति इतना ‘बालबुद्धि’ होगा। यह मुझे आश्चर्य लगता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उद्धव का हिंदुत्व और कारनामा जनता के सामने एक-एक करके बाहर आ रहा है।

Tags:    

Similar News