अमरावती: नांदगावपेठ में पीएम मित्र पार्क स्थापित करने स्टांप शुल्क में छूट
स्टांप शुल्क में छूट
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-31 15:39 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के नांदगावपेठ में पीएम मित्र (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क स्थापित करने के लिए स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। नांदगावपेठ में पीएम मित्र पार्क बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 200 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस पार्क के लिए 410 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर दिया गया है। यह जमीन हस्तांतरित करने के लिए 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी। इस पार्क के लिए 10 करोड़ की शेयर पूंजी का विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) स्थापित किया जाएगा। इसके पहले केंद्र सरकार ने बीते 17 मार्च को नांदगावपेठ में ब्राऊन फिल्डे पीएम मित्र पार्क की स्थापना के लिए मंजूरी दी थी।