कांग्रेस: राजीव गांधी की जयंती से चुनाव अभियान की शुरुआत, पटोले ने साधा अंबानी पर निशाना, क्रॉस वोटिंग पर कार्रवाई को लेकर तकरार

  • 20 अगस्त को मुंबई में राहुल गांधी और खड़गे की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम
  • क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में तकरार
  • अगस्त के पहले सप्ताह में आघाडी की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-24 17:19 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (20 अगस्त) से करने जा रही है। मुंबई में होने वाले इस बड़े कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने मंगलवार को खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने अभी से कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी सफलता के बाद अब प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि अगले कुछ महीने में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर करने का फैसला किया है। दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने दैनिक भास्कर को बताया कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, वर्षा गायकवाड और नाना गावंडे ने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी। इस बैठक में फैसला हुआ कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत 20 अगस्त से होगी। मुंबई से इस चुनावी अभियान की शुरुआत इसलिए करने का फैसला किया गया है क्योंकि राजीव गांधी का जन्म मुंबई में हुआ था। इसलिए पार्टी उनके विचारों को लेकर आगे बढ़ेगी। सूत्रों का कहना है कि वेणुगोपाल के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की एक अलग से बैठक हुई जिसमें राज्य की सभी 288 सीटों का जायजा लिया गया। इस बैठक में कांग्रेस किस सीट पर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है, उसकी भी समीक्षा की गई। क्या कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटों पर राज्य में चुनाव लड़ेगी, जब यह सवाल बैठक में मौजूद एक नेता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी में सीटों का बंटवारा मेरिट के आधार पर होगा। अगर मेरिट के अनुसार कांग्रेस 130 सीटों पर सर्वे में आगे दिखाई देती है तो फिर पार्टी आघाडी की बैठक में 130 सीटों पर ही दावा करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव जैसा सीटों के बंटवारे का फार्मूला लागू नहीं होगा।

अगस्त के पहले सप्ताह में आघाडी की बैठक

विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी की बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में निश्चित हुई है। खबर है कि इस बैठक में आघाडी के तीनों दलों में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। चूंकि तीनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी निजी स्तर पर शुरू कर दी है, इसलिए बैठक में चर्चा तीनों पार्टियों की मजबूत पकड़ वाली सीटों पर होगी।

सरकार के पास अनिल अंबानी का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है, लेकिन किसानों के लिए नहीं- पटोले

उधर पटोले ने अंबानी पर निशाना साधा है। राज्य का किसान आसमानी संकट से जूझ रहा है, फसलों को कोई भाव नहीं मिल रहा है, खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले बीज, खाद और कृषि सामग्री महंगी हो गई हैं। यहां तक कि किसान कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजार रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के पास किसानों को संकट से उबारने का समय है। ये आरोप बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य की महायुति की सरकार पर लगाए। पटोले ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया है लेकिन हमारी सरकार के पास उद्योगपति अनिल अंबानी का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है, लेकिन किसानों के कर्ज के लिए नहीं है। पटोले ने कहा कि इस साल राज्य के ज्यादातर जिलों में सूखे के हालात पैदा हुए और अब बाढ़ की स्थिति का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। यहां तक कि कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है तो कुछ इलाके अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाजार में किसानों की फसलों को भाव नहीं मिल पा रहा है। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। हालांकि इस बीच इसका बड़ा फायदा बीमा कंपनियों को हो रहा है। किसानों की बढ़ती आत्महत्या से राज्य की स्थिति खराब होती जा रही है, इसलिए किसानों को पूर्ण कर्ज माफी की जरूरत है। पटोले ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ अपने चहेते उद्योगपतियों और बिल्डरों के लिए काम कर रही है। यहां तक उद्योगपति अनिल अंबानी के 1 हजार 700 करोड़ रुपए माफ करने के लिए सरकार के पास पैसा है, लेकिन किसानों के चंद हजार रुपए के कर्ज को माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं।

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रमुख नाना गावंडे ने राज्य के सभी जिला कांग्रेस प्रमुखों को 25 या 26 जुलाई को किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने का पत्र लिखा है। गावंडे ने पत्र में लिखा है कि सभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों की आवाज उठाएं।

क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में तकरार

हाल ही में हुए विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने के मामले में कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस दो खेमों में बंटती हुई दिखाई दे रही है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के कुछ नेता क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं। यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले इन सात विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रदेश कांग्रेस के नेता इन विधायकों पर कार्रवाई को लेकर आलाकमान को पहले ही बता चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि जैसे ही विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान किया था, तभी उसी दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इन सभी विधायकों के नाम के साथ रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को भेज दी थी। लेकिन पार्टी के ही कुछ बड़े नेता आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इन विधायकों पर कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं। यही कारण है कि अभी तक पार्टी ने इन सभी सात विधायकों पर कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दरअसल पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि अगर पार्टी इन विधायकों पर कोई कार्रवाई करती है या उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल सकती है। जिससे फिलहाल बचने की जरूरत है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता इस बात को लेकर एकजुट हैं कि पार्टी के खिलाफ मतदान करने वाले विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट न दिया जाए। हालांकि कुछ दिनों पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से जब इन विधायकों पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया था तब वेणुगोपाल ने कहा था कि पार्टी द्वारा इन विधायकों पर कार्रवाई कर दी गई है। जिसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से जब बुधवार को एक बार फिर इन विधायकों पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन विधायकों पर फैसला कर लिया है। जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी।

Tags:    

Similar News