कार्रवाई: महादेव ऐप को लेकर ईडी की 15 जगहों पर छापेमारी, मैच के अवैध प्रसारण का मामला
- नौ लोगों की अब तक हो चुकी है गिरफ्तारी
- अवैध प्रसारण का है मामला
- 15 जगहों पर छापेमारी
Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-28 16:46 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव एप मामले में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और छत्तीसगढ़ में 15 स्थानों पर तलाशी ली। यह सर्च ऑपरेशन वायकॉम 18 नेटवर्क द्वारा महाराष्ट्र साइबर यूनिट में दर्ज कराई गई एक शिकायत के मामले में किया गया। जिस पर बाद में ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की कि फेयर प्ले एप पर अवैध रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रसारण किया जा रहा था और उस पर दांव लगाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा था।
महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को इस एप का प्रमोटर माना जाता है।