उफ ये गर्मी : 9 दिन तपेगी धरती - पहले झुलसाएगा, फिर बारिश की राह बनाएगा नौतपा

  • ज्येष्ठ की चिलचिलाती धूप से परेशान लोग
  • सावधान होने की जरूरत
  • 27 से 30 मई के बीच भीषण गर्मी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-24 16:01 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ज्येष्ठ की चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को और सावधान होने की जरूरत है। शुक्रवार भोर से नौतपा शुरु हो रहा है। 2 जून तक सूरज की किरणें झुलसाएंगी। चिलचिलाती धूप से सावधार करते हुए डॉक्टरों ने दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। ज्योतिष और विज्ञान में नौतपा का खास महत्व है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से 25 मई से 2 जून के बीच सूरज और धरती के बीच अंतर कम रहेगा। इससे सूरज की तपिश से इंसान और जानवर बेहाल होंगे। गर्मी-उमस से जुड़ी परेशानी के बावजूद नौतपा बारिश की राह बनाएगा। माना जाता है कि इन नौ दिनों में जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है, उतनी ही अच्छी बारिश के आसार बनते हैं। जहां तक मुंबई का सवाल है तो अगले 9 नौ दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। डॉक्टरों का कहना है कि तेज धूप के बीच बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। इस कारण सिर दर्द, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती है। पसीने की वजह से दाद-खाज भी हो सकती है।

27 से 30 मई के बीच भीषण गर्मी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक दिनेश मिश्र ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। गर्मी-उमस से राहत नहीं मिलेगी। हवा में नमी ज्यादा है। शुक्रवार को सामान्य गर्मी रहेगी। 27, 28, 29 और 30 मई को भीषण गर्मी रहेगी। इस दौरान तेज हवा चल सकती है। 31 मई, 1 जून और 2 जून को उमस भरा मौसम होगा।


Tags:    

Similar News