जो छोड़ कर चले गए उनके राकांपा में लौटने के दरवाजे बंद- शरद पवार

राकांपा को विधानसभा चुनाव में मिल सकती हैं 70-80 सीटें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-10 15:04 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को यशवंतराव चव्हाण सभागृह में बुलाई गई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक में उन्हें आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के आदेश दिए। पवार ने अजित गुट के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राकांपा छोड़कर चले गए हैं उनके पार्टी में वापसी के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कभी भी हो सकते हैं। लिहाजा पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को फिर से खड़ी करने के लिए दिन रात मेहनत करें।

बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव महाविकास आघाडी एक साथ लड़ेगी। लिहाजा सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में महाविकास आघाडी से उन्हें 70 से 80 सीटें मिल सकती हैं। बैठक में राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा सभी जिला अध्यक्षों को भी बुलाया था। पवार ने कहा कि जो लोग राकांपा छोड़कर चले गए हैं उन्हें न तो पार्टी में दोबारा वापस लिया जाएगा और न ही उनके खिलाफ कोई रियायत बरती जाएगी।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार इंडिया की जगह भारत नाम इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। यह सब जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इंडिया की जगह भारत होगा तो फिर गेटवे ऑफ इंडिया के नाम का क्या होगा?

Tags:    

Similar News