पार्टी में असंतोष: बाल से हमारा गला मत काटो, शिंदे गुट के रामदास कदम ने भाजपा पर साधा निशाना

  • सीट बंटवारे पर महायुति में संग्राम
  • फडणवीस बोले कदम को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
  • पार्टी में असंतोष जग जाहिर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-07 15:57 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर महायुति की पार्टियों के बीच का असंतोष सतह पर आ गया है। एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के नेता रामदास कदम ने गुरुवार को पार्टी के भीतर उपजे असंतोष को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने कहा कि सबको अपनी पार्टी आगे बढ़ानी है लेकिन जो लोग भरोसा कर आपके साथ आए हैं बाल से उनका गला मत काटिए। कदम ने कहा कि भाजपा को इस बात का एहसास होना चाहिए कि वे जो कदम उठा रहे हैं उससे महाराष्ट्र को अलग संदेश जा रहा है। दरअसल लोकसभा चुनावों पर बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिन के मुंबई दौरे पर आए थे इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बातचीत की। बातचीत का ब्यौरा तो सामने नहीं आया लेकिन इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि शिंदे गुट को उतनी लोकसभा सीटें नहीं मिलने जा रहीं जितने की उनके नेता उम्मीद लगाए हुए हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बंटवारे से पहले शिवसेना 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन अब भाजपा इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल चुनाव जीते 13 सांसद शिंदे गुट के साथ हैं और भाजपा इतनी ही सीटें देना चाहती है, कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बनी है इससे भी शिंदे गुट में नाराजगी है। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामदास कदम ने कहा कि जो हमारी सीटें हैं वहां भी भाजपा नेता अपना दावा ठोंक रहे हैं। रत्नागिरी, रायगड, मावल, संभाजीनगर जैसी कई सीटों पर यह स्थिति है। कदम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को स्थानीय नेताओं के कान खींचने चाहिए। हम भाजपा के साथ हैं लेकिन फिर धोखा हुआ तो याद रखिए मेरा नाम रामदास कदम है। कदम ने कहा कि 2009 में युति होने के बावजूद भाजपा ने चुनाव में मुझे हराया था और अब मेरे बेटे के विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण और भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय विधायक को अलग-थलग कर योजनाओं का भूमिपूजन और उद्घाटन कर रहे हैं। मेरे बेटे को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेताओं को याद रखना चाहिए कि ऐसा चलता रहा तो भविष्य में भाजपा पर कोई भरोसा नहीं करेगा।

रामदास कदम को गंभीरता से न लें-देवेंद्र फडणवीस

रामदास कदम के बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। मैं रामदासभाई को कई वर्षों से जानता हूं और इस तरह के बयानों की उनकी आदत है। भाजपा ने शिवसेना का हमेशा सम्मान किया है। उन्हें यह याद रखना चाहिए कि हमारे विधायकों की संख्या 115 है तब भी हमने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया क्योंकि हमें संतोष था कि असली शिवसेना हमारे साथ आ गई है। हम मुख्यमंत्री शिंदे के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और उन्हें हमारा समर्थन है। शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और दूसरे मित्र दलों को साथ लेकर हम चुनावी लड़ाई में आगे बढ़ रहे हैं और उनका पूरा सम्मान किया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि कई बार कुछ लोग ध्यान खींचने के लिए या अपनी अहमियत जताने के लिए इस तरह के बयान देते हैं इसलिए मुझ जैसे लोगों के लिए इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। राकांपा (अजित गुट) के नेता छगन भुजबल ने भी मांग की है कि हमें भी उतनी ही सीटें मिलनी चाहिए जितनी शिवसेना को दी जाएंगी इस पर फडणवीस ने कहा कि कोई कुछ भी मांग कर सकता है लेकिन सीट बंटवारे का फैसला वास्तविक स्थिति के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर महायुति में कोई गंभीर मतभेद नहीं है। दो-तीन जगहों को लेकर बातचीत चल रही है जिनका फैसला जल्द ही कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News