लिविंग रिलेशन पार्टनर से परेशान व्यक्ति ने बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गुहार
- याचिका में लिविंग पार्टनर पर 9 लाख रुपए और गहने लेकर फरार होने का आरोप
- मंगलवार को होगी मामले की अगली सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुलुंड में रहने वाले एक व्यक्ति ने लिविंग रिलेशन पार्टनर से परेशान होकर बॉम्बे हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। उसने अपने याचिका में दावा किया है कि उसके घर से लिविंग रिलेशन पार्टनर 9 लाख रुपए और गहने लेकर गई है। वह एक स्थानीय व्यक्ति और नवघर पुलिस के साथ मिल कर उसे परेशान कर रही है। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष गुरुवार को मुलुंड निवासी की ओर से वकील सत्य प्रकाश शर्मा की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में दावा किया गया है कि साल 2011 से एक महिला याचिकाकर्ता के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी। वह उसे इस साल 19 जुलाई को अपने घर के पास स्थानीय क्रिमिनल की कार में बैठे हुए पाया। याचिकाकर्ता उसे अपने घर ले गया। उसके साथ स्थानीय क्रिमिनल भी आया। वह उसके घर नकदी और गहने लेकर फरार हो गयी। जब याचिकाकर्ता नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गया, तो पुलिस ने केवल एनसी दर्ज किया। उन्होंने पुलिस से जिस क्रिमिनल की शिकायत किया था, उनके पुलिस स्टेशन से घर पहुंचते ही उस व्यक्ति का फोन आ गया।
वह याचिकाकर्ता को धमकी दिया। इसके कुछ दिन बाद उसके घर एक दर्जन पुलिस वाले उसे ऐसे ढूंढते हुए आए, जैसे वह किसी क्रिमिनल को ढूंढ रहे हैं। उसे अंदेशा है कि उसकी लिविंग रिलेशन पार्टनर, स्थानीय क्रिमिनल और पुलिस के साथ मिल कर झूठे मामले में फंसा सकती है। याचिकाकर्ता ने अदालत से सुरक्षा की मांग की है। खंडपीठ ने नवघर पुलिस को याचिकाकर्ता को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है।