रणनीति: महायुति की बैठक में महामंडलों के बंटवारे पर हुई चर्चा
- विधानसभा और विधानपरिषद की कामकाज समितियों के समन्वय को लेकर फैसला
- महायुति की बैठक में महामंडलों के बंटवारे पर हुई चर्चा
Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-11 12:39 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महायुति के तीनों दलों भाजपा, राकांपा (अजित) और शिवसेना (शिंदे) की मंगलवार को समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें विधानमंडल के कामकाज समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्ति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मुंबई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि तीनों दलों के नेताओं के बीच चर्चा हुई है जिसमें विधानसभा और विधानपरिषद की कामकाज समितियों के समन्वय को लेकर फैसला हुआ है। जिस पर अंतिम निर्णय विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर करेंगे। समितियों के अध्यक्षों के नाम नार्वेकर को सौंप दिए गए हैं। शेलार ने कहा कि महामंडलों के बंटवारे को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई जिसको लेकर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार करेंगे।