दूसरे चरण का चुनाव प्रचार: चुनाव आयोग की पाबंदी के बावजूद ठाकरे ने लगाए जय भवानी, जय शिवाजी के नारे

  • ठाकरे ने लगाए जय भवानी, जय शिवाजी के नारे
  • दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी
  • चुनाव आयोग ने लगाई पाबंदी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-23 16:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है। मंगलवार को शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे परभणी में अपने उम्मीदवार संजय जाधव के लिए चुनाव प्रचार में पहुंचे थे। भारी बारिश के बीच उद्धव ठाकरे ने चुनाव प्रचार करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग की पाबंदियों के बावजूद जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर हमसे जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाने से मना कर रहा है। ठाकरे ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि मैं यह फैसला आपके ऊपर छोड़ता हूं। इसके बाद भारी बारिश के बीच भीड़ से जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगने शुरू हो गए। ठाकरे ने कहा कि यह चुनाव राज्य की जनता के लिए परीक्षा की घड़ी जैसा है।

ठाकरे ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाले नेता प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री इसको लेकर चुप हैं। ठाकरे ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल पहले जो सीरियल शुरू हुआ था उसका तीसरा भाग जुमला-3 आया है। जिसका अभिनेता, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही आदमी है। उन्होंने कहा कि हमारी आंखों के सामने महाराष्ट्र को लूटा जा रहा है, लेकिन राज्य की जनता इस चुनाव में इसका बदला जरूर लेगी।

Tags:    

Similar News