अभियाान: ड्रग्स मामले में लिप्त पुलिस कर्मी बर्खास्त किये जाएंगे: देवेंद्र फडणवीस
- राज्य में ड्रग्स मुक्त अभियान शुरू
- नेताओं को बिना तथ्य आरोप नहीं लगाना चाहिये
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ड्रग्स कारोबार से जुड़े मामले में लिप्त पुलिस वालों को अब बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पुलिस संलिप्त पाए जाएंगे उन्हें केवल निलंबित ही नहीं बल्कि बर्खास्त भी किया जाएगा। पुणे ड्रग्स मामले के आरोपी ललित पाटील के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शनिवार को नागपुर हवाई अड्डे पर फडणवीस ने कहा कि ड्रग्स से जुड़ा व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। राज्य में ड्रग्स मुक्त अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत हर जिले में छापे मारे जा रहे हैं। इससे ड्रग्स की फैक्ट्री बनाकर लोगों को एक तरीके से जहर देने वालों पर कार्रवाई शुरू की गई है। फडणवीस ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान में बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। ललित पाटील मामले में बीते दिनों कई राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप लगे थे। इसके जवाब में फडणवीस ने कहा कि बिना सबूत के लगाए गए आरोपों में कोई तथ्य नहीं होता है। अनेक बार घूम फिरकर ये आरोप अपने तक ही आते हैं। हमने ललित पाटील मामले में देखा है कि उसको किस तरीके से संरक्षण दिया गया था। इसलिए राजनेताओं को बिना तथ्यों के बयानबाजी नहीं करना चाहिए।