मादक पदार्थ मामला: ललित पाटील की जांच किसी के दबाव में नहीं हुई थी -देवेंद्र फडणवीस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-20 13:56 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे मादक पदार्थ मामले के आरोपी ललित पाटील को लेकर शिवसेना (उद्धव) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को फडणवीस ने कहा कि ललित पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार के समय गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन मेरा सवाल है कि उस समय ललित से पूछताछ क्यों नहीं की गई? इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं अथवा तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख? आखिर किसके दबाव में ललित से पूछताछ नहीं की गई? फडणवीस ने कहा कि ललित को 10 नवंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। उस समय ललित शिवसेना (अविभाजित) के नाशिक शहर प्रमुख था। गिरफ्तारी के बाद ललित को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। लेकिन पुलिस हिरासत मिलते ही ललित को पुणे के ससून अस्पातल में भर्ती करा दिया गया। लेकिन उस समय सरकारी पक्ष की ओर से ललित की जांच करने के लिए दोबारा अदालत में आवेदन भी नहीं किया गया था। उल्लेखनीय है कि पहले ललित पुणे के अस्पताल से फरार हो गया था। लेकिन बाद में उससे बंगलुरू के होटल से गिरफ्तार किया गया। ललित को 23 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News