परिणाम: महाराष्ट्र में आईसीएसई और आईएससी परीक्षा परिणामों में बेटियां रहीं सबसे आगे
- आईसीएसई परिणाम आया
- 10वीं (आईसीएसई) में छात्राएं 99.96 फीसदी पास
- 12वीं (आईएससी) में छात्राएं 99.71 फीसदी पास
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (आईसीएसई) के कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम आ चुके हैं। इसमें कक्षा दस (आईसीएसई) के 265 स्कूलों में 28,588 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें कुल 99.96 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। जिसमें से 99.99 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 99.94 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
इसी प्रकार कक्षा बारहवीं (आईएससी) के कुल 70 स्कूलों में 3,840 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 99.71 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। जिसमें 99.86 फीसदी छात्राएं और 99.54 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
आईसीएसई के लिए बोर्ड ने 60 विषयों में लिखित परिक्षाएं ली थीं। जिसमें से 20 परीक्षाएं भारतीय भाषा, 13 विदेशी भाषा और एक क्लासिक भाषा में ली गई थी। इसी प्रकार आईएससी में 47 विषयों में परिक्षाएं ली गई थीं। जिसमें 12 भारतीय भाषा, 13 विदेशी भाषा और दो क्लासिकल भाषा में थी।