दैनिक भास्कर इंपैक्ट : सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में जोड़े जाएंगे स्लीपर कोच
- मध्य रेलवे ने लिया ट्रेनों के कोच में बदलाव का निर्णय
- एसी की जगह लगाए जायेंगे 6 स्लीपर के कोच
- दैनिक भास्कर ने उठाया था यात्रियों का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब राहत मिलेगी।ये राहत रेल यात्रियों को ट्रेन के कोच में हुए बदलाव के रूप ने मिलेगी। मध्य रेलवे ने मुंबई नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस से स्लीपर कोच हटाकर उसकी जगह पर एसी कोच जोड़ दिए थे।जिससे स्लीपर क्लास के यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। यात्रियों की इस परेशानी को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रेलवे प्रशासन को सूचित किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए अब मध्य रेलवे ने मुंबई नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच की संख्या कम कर उसकी जगह पर दोबारा स्लीपर कोच जोड़ने जा रही है।22 अगस्त से ये नई सुविधा लागू होगी।
दैनिक भास्कर ने 23 जुलाई 2023 को मुंबई नागपुर एक्सप्रेस के एसी क्लास को नो रिस्पॉन्स शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में प्रमुखता ये ये बताया गया था की रेलवे ने स्लीपर क्लास के कोच निकलकर उसकी जगह पर एसी क्लास के कोच जोड़ दिए है। ऐसे में ट्रेन में केवल दो स्लीपर क्लास के कोच होने से यात्रियों को भीड़ की परेशानी का सामना करना ऑफ रहा था ।साथ ही एसी क्लास के सारी सीटें खाली जा रही थी। एसी क्लास को अच्छा प्रतिसाद नही मिल रहा था। सीटें खाली जाने से रेलवे के राजस्व पर भी असर पड़ रहा था। खबर प्रकाशित होते के बाद अब रेलवे ने ट्रेनों के कोच कंपोजिशन और पोजिशन में बदलाव किया है।
12289/12290 सी एस एम टी नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में पहले 23 कोचों की ये थी पोजिशन
15 - 3एसी कोच
3 - 2एसी कोच
1 -1ए कोच
2-स्लीपर कोच
2 पावर कार
अब 22 अगस्त से 23 कोचों का नया कंपोजिशन
11 -3एसी कोच
3- 2एसी कोच
1 -1ए कोच
6 - स्लीपर कोच
2 - पावर कार
3A कोच कम कर 15 की जगह पर 11 कर दिए गए हैं। स्लीपर कोच बढ़ा कर 2 की जगह पर 6 कोच कर दिए गए हैं।