कारोबार: गुढ़ी पाडवा पर बाजारों में उमड़ी भीड़, खूब बिके वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान
- महंगे सोने के आभूषण खरीदने से पीछे नहीं हटीं महिलाएं
- महाराष्ट्र में 3,500 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद
डिजिटल डेस्क, मुंबई, शैलेश तिवारी। गुढ़ी पाडवा और हिंदू नवसंवत्सर (नया वर्ष) पर मुंबई सहित राज्य भर के बाजारों-दुकानों में जमकर खरीदारी की गई। घर-वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सबसे ज्यादा बिके। रिकॉर्ड ऊंचाई पर भाव होने के बावजूद महिलाएं सोने के आभूषण खरीदने से पीछे नहीं हटीं। उद्योग-व्यापार संगठनों का दावा है कि नए वर्ष के पहले दिन राज्य में 3,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ। नवरात्र का पहला दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। कई बिल्डरों ने गुढ़ी पाडवा पर आवासीय परियोजनाएं शुरू की हैं। जानकारों का कहना है कि अधिकांश लोग पहले ही उपकरण, वाहन, आभूषणों के ऑर्डर दे चुके थे। गुढ़ी पाडवा के शुभ मुहूर्त में मंगलवार को ये लोग डिलीवरी लेने के लिए दुकान या शोरूम पहुंचे। नए चौपहिया-दोपहिया वाहनों की पूजा कराने में पंडित व्यस्त रहे। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महामंत्री (महाराष्ट्र) शंकर ठक्कर ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला साल है, जब लोग निश्चिंत होकर त्योहार मना रहे हैं।
कारोबार को लेकर कैट का अनुमान (रुपए)
रियल स्टेट 1200 करोड़
वाहन 850/900 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण 550 करोड़
आभूषण 350 करोड़
फल-फूल, तेल-घी आदि 500 करोड़
भाव में उछाल का असर
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि भाव में उछाल के बाद सोने के आभूषणों की बिक्री दबाव में है।
जब से सोना 70 हजार रुपए (10 ग्राम) के पार गया है, जौहरियों की दुकानें सूनी हैं। पीएनजी ज्वेलर्स के अध्यक्ष डॉ. सौरभ गाडगिल ने बताया कि गुढ़ी पाडवा के साथ शादियों के लिए आभूषणों की खरीदारी शुरू हो गई है।
घरेलू उपकरणों की मांग
उषा एजेंसी के प्रमोटर विपुल भाभेरा ने कहा कि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत अच्छी हुई है। ग्राहकों का मूड अच्छा रहा है। चढ़ते पारे के चलते फ्रिज, वाशिंग मशीन, किचन एप्लायंसेज जैसे उत्पादों की बिक्री बढ़ी है।